बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Senthil Balaji's statement on Adani Group
Last Modified: करूर , गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (22:07 IST)

तमिलनाडु का अडाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

Senthil Balaji
Senthil Balaji News : तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली निगम का गौतम अडाणी की कंपनी के साथ कोई वाणिज्यिक संबंध नहीं है और राज्य को केवल केंद्र सरकार की एक कंपनी से बिजली खरीदने का समझौता है।
 
मंत्री ने कहा कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अडाणी के संबंध में कुछ खबरों और सोशल मीडिया की पोस्ट में तमिलनाडु का संदर्भ देखा है। अडाणी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के संबंध में अमेरिका में आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा, मैं सबसे पहले यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि जहां तक टीएएनजीईडीसीओ (टीएन जेनरेशन एंड डिस्ट्रीक्यूशन कॉर्पोरेशन) का संबंध है, इसका पिछले तीन वर्षों के दौरान (मई 2021 में द्रमुक के सत्ता संभालने के बाद) अडाणी की कंपनी के साथ किसी भी तरह का व्यावसायिक संबंध नहीं रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, 50 की मौत, 20 घायल