• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Security forces kills three terrorists in Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , बुधवार, 6 जून 2018 (10:35 IST)

सेना ने आतंकियों को सिखाया सबक, घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकी ढेर

सेना ने आतंकियों को सिखाया सबक, घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकी ढेर - Security forces kills three terrorists in Jammu Kashmir
श्रीनगर। सेना ने जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तीन आतंकवादियों को मार गिराने के साथ ही घुसपैठ की कोशिश बुधवार को नाकाम कर दी।
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद घुसपैठियों को ललकारा। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हज्जन थाने के पास स्थित सेना के एक शिविर पर मंगलवार रात को आतंकवादियों ने हथगोले फेंके। आतंकवादियों ने दो तरफ से थाने से सटे शिविर पर हथगोले फेंके। 
 
उल्लेखनीय है कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को दो टूक शब्दों में कहा कि रमजान के दौरान अभियान रोकने के सरकार के निर्णय ने सेना के हाथ नहीं बांधे हैं और सीमापार से उकसावे की हर कार्रवाई का करारा जवाब दिया जाएगा। 
 
श्रीमती सीतारमण ने रक्षा मंत्रालय की चार साल की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाबों में कहा कि रक्षा मंत्रालय रमजान के दौरान अभियान रोकने के सरकार के निर्णय का सम्मान करता है और उसका पालन भी करता है।
 
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस निर्णय में सेनाओं को सीमाओं की रक्षा करने से नहीं रोका गया है और इसमें यह व्यवस्था है कि यदि उकसावे की कार्रवाई होती है तो उचित जवाबी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उकसावे की हर कार्रवाई का करारा जवाब दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
2019 के लिए भाजपा का नया प्लान, जदयू के बाद शिवसेना को साधने का प्रयास