• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sec 144 imposed, photography banned at Ambala air base ahead of Rafale jets arrival
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (00:11 IST)

राफेल के आने से पहले अंबाला में कड़ी सुरक्षा, वायुसेना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू

राफेल के आने से पहले अंबाला में कड़ी सुरक्षा, वायुसेना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू - Sec 144 imposed, photography banned at Ambala air base ahead of Rafale jets arrival
अंबाला (हरियाणा)। फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमानों के आने के पहले मंगलवार को अंबाला वायुसेना केंद्र के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई और निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहां वीडियोग्राफी और फोटो खींचने पर रोक लगा दी गई।
 
एक अधिकारी ने बताया कि अंबाला जिला प्रशासन ने वायुसेना केंद्र के 3 किलोमीटर के  दायरे में लोगों के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उपायुक्त अशोक शर्मा ने एक आदेश में कहा कि धुलकोट, बलदेव नगर, गरनाला और  पंजखोड़ा समेत वायुसेना के आसपास के गांवों में धारा 144 लगा दी गई है जिसके तहत  चार या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है।
 
वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक लड़ाकू विमानों ने सोमवार को उड़ान भरी थी और  बुधवार को यह वायुसेना केंद्र पर पहुंचेगा। इस खेप में एक सीट वाले तीन लड़ाकू विमान  और दो सीटों वाले दो विमान हैं। अंबाला के उपायुक्त ने कहा कि निषेधाज्ञा लागू रहने के दौरान वायुसेना केंद्र की  चहारदीवारी और आसपास के इलाके का वीडियो बनाने और तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है।
 
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं। अंबाला शहर के भाजपा विधायक असीम गोयल ने राफेल विमानों के स्वागत के लिए लोगों  को बुधवार को अपने घरों में शाम सात-साढ़े सात बजे के बीच मोमबत्ती जलाने को कहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Coronavirus Update : 20343 मरीज कोरोना से हुए ठीक, 8000 से ज्यादा एक्टिव केस, 830 की मौत