• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI ATM
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (16:18 IST)

SBI का ATM कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो जरूरी खबर, कैश निकासी लिमिट हुई आधी; जानिए कब से...

SBI का ATM कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो जरूरी खबर, कैश निकासी लिमिट हुई आधी; जानिए कब से... - SBI ATM
देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एटीएम कैश निकासी की दैनिक सीमा में बड़ी कटौती करने का फैसला किया है। 
 
SBI के ग्राहक 31 अक्टूबर से एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपए कैश ही एटीएम से निकाल सकेंगे, अभी यह सीमा 40 हजार रुपए है। SBI ने ब्रान्चों में भेजे आदेश में कहा है कि एटीएम ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए और डिजिटल-कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैश निकासी सीमा को घटाने का फैसला किया गया है। 


उल्लेखनीय है कि यह सीमा वर्तमान में 'Classic' और 'Maestro' प्लैटफॉर्म पर जारी डेबिट कार्ड पर है जिनमें से निकासी सीमा को घटाया गया है। हैरानी की बात है कि कैश निकासी सीमा में कटौती फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले हुई है। 
 
सरकार द्वारा डिजिटल ट्रांजैक्शन पर जोर दिए जाने के बावजूद कैश की डिमांड अधिक बनी हुई है। महंगाई की मार से जूझते आम आदमी की परेशानी में ऐसा कदम परेशानी बढ़ाने वाला होगा।
ये भी पढ़ें
योगी ने विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना से की मुलाकात, यथासंभव मदद का दिया भरोसा