शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. salman khurshid compares rahul gandhi with ram
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (09:35 IST)

सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को बताया भगवान राम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना भरत से

salman khurshid
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम बताया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना भरत से करते हुए कहा कि खड़ाऊ यूपी पहुंच गई है। सलमान के बयान पर बवाल मच गया।
 
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, खुर्शीद ने कहा- भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं। ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊ लेकर आए हैं। अब खड़ाऊ आ गई है तो राम जी भी आएंगे।
 
खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी एक योगी की तपस्या की तरह अपने मिशन पर फोकस कर रहे हैं। राहुल गांधी को सुपर ह्यूमन बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा ‍कि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह हाफ टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी तपस्या पूरे ध्‍यान से कर रहे हैं।
 
भाजपा प्रवक्‍ता शहजाद पूनावाला ने खुर्शीद की टिप्पणी को हिंदू आस्था का अपमान बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की, और खुद की तुलना भरत से !! यह चौंकाने वाला है! क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की जुर्रत करेंगे?
 
शहजाद ने कहा- राम जी के अस्तित्व को नकार कर राम मंदिर के काम में रुकावट डालने वाले अब हिन्दू आस्था का अपमान कर रहे हैं! क्या जनेऊधारी राहुल इससे सहमत हैं?'

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से फिर शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
यूपी में हर शुक्रवार को ग्राम चौपाल, वाराणसी से होगी शुरुआत