• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sabarimala violence
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जनवरी 2019 (12:08 IST)

सबरीमला हिंसा : भाजपा सांसद के घर हमला, आरएसएस कार्यालय में लगाई आग...

सबरीमला हिंसा : भाजपा सांसद के घर हमला, आरएसएस कार्यालय में लगाई आग... - Sabarimala violence
कन्नूर (केरल)। सबरीमला मंदिर में 50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश को लेकर हिंसा अब भी जारी है जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा सांसद के पैतृक मकान पर शनिवार को एक देशी बम फेंका और यहां स्थित आरएसएस कार्यालय को आग लगा दी।
 
पुलिस ने बताया कि हिंसा की इन घटनाओं से कुछ ही घंटे पहले अज्ञात लोगों ने माकपा विधायक एएन शमशीर और पार्टी के कन्नूर जिला के पूर्व सचिव पी. शशि के घरों पर देशी बम फेंके थे।
 
उन्होंने बताया कि भाजपा से राज्यसभा सदस्य वी. मुरलीधरण के पैतृक मकान पर शनिवार तड़के यह हमला हुआ। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मुरलीधरण ने बताया कि तलासरी के पास वदियिल पीड़िकिया स्थित उनके पैतृक मकान पर हमला हुआ। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।
 
आंध्रप्रदेश में मौजूद सांसद ने बताया कि हमले के वक्त मेरी बहन, जीजा और उनकी बेटी घर में मौजूद थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह परियारम इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय को आग लगा दी।
 
पिछले साल सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से पहली बार बुधवार को मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश को लेकर केरल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
 
मुरलीधरण ने माओवादियों से संपर्क रखने वाली दो महिलाओं को पुलिस सुरक्षा में सबरीमला मंदिर पहुंचाए जाने के ‘षड्यंत्र’ की एनआईए से जांच कराने की मांग की है।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 1,700 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मीडिया से बातचीत करते हुए शनिवार सुबह शशि ने कहा कि उनके मकान पर फेंके गए 'शक्तिशाली' बम से इमारत को नुकसान पहुंचा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ये भी पढ़ें
पत्नी समेत पांच को जहर देकर मारा, खुद पंखे पर झूल गया किसान