• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee at record low of 78.33 against dollar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2022 (23:29 IST)

डॉलर के मुकाबले रुपया 78.33 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 78.33 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर - Rupee at record low of 78.33 against dollar
मुंबई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 78.33 रुपए प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। गिरावट का कारण केंद्रीय बैंकों द्वारा सख्त मौद्रिक नीति अपनाना और लगातार विदेशी पूंजी की निकासी को लेकर बढ़ती चिंताएं हैं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और विदेशों में डॉलर के कमजोर रहने से रुपए को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 78.20 पर खुली और कारोबार के अंत में एक पैसे की गिरावट के साथ 78.33 रुपए प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुई।

कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 78.19 और नीचे में 78.35 तक गया। गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 78.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक श्रीराम अय्यर के अनुसार, शुक्रवार को भारतीय रुपए के मूल्य में गिरावट आई।

मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक मौद्रिक नीति अपनाने से वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर जोखिम बढ़ने की चिंताओं के बीच रुपया लगातार आठवें सप्ताह कमजोर बना रहा।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.17 रह गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.13 प्रतिशत बढ़कर 111.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 462.26 अंक की तेजी के साथ 52,727.98 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 2,319.06 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड फैसले को पलटा, राज्य 'गर्भपात' पर लगा सकते हैं रोक