गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rs 1 crore reward for biting Nupur Sharma's tongue
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जून 2022 (17:31 IST)

नूपुर शर्मा की जीभ काटने पर 1 करोड़ रुपए का इनाम

नूपुर शर्मा की जीभ काटने पर 1 करोड़ रुपए का इनाम - Rs 1 crore reward for biting Nupur Sharma's tongue
नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ मुस्लिम संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी को मुद्दा बना लिया है, वहीं अब भीम सेना ने नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। 
भीमसेना के मुखिया नवाब सतपाल तंवर ने आरोप लगाया है कि नूपुर कानपुर हिंसा की मास्टर माइंड हैं। तंवर ने शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। भीमसेना के मुखिया ने कहा कि मोदी सरकार जान-बूझकर नूपुर को गिरफ्तार नहीं कर रही है। 
 
तंवर का कहना है कि नूपुर शर्मा को भी कानपुर हिंसा के लिए आरोपी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नूपुर जैसी नेता को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। उनकी टिप्पणी से भारत पूरी दुनिया में बदनाम हो रहा है। उन्हें तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शर्मा की टिप्पणी से मुस्लिम समाज के करोड़ों लोग आहत हुए हैं। 
ये भी पढ़ें
सर्वधर्म समभाव की मिसाल थी थियोसॉफिकल सोसायटी