• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Robert Vadra, Sanjay Bhandari, BJP, Congress
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (19:14 IST)

राबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी के संबंधों पर भाजपा ने कांग्रेस से मांगा जवाब

राबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी के संबंधों पर भाजपा ने कांग्रेस से मांगा जवाब - Robert Vadra, Sanjay Bhandari, BJP, Congress
नई दिल्ली। भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और हथियार कारोबारी संजय भंडारी में साठगांठ का आरोप लगाया और कांग्रेस नेतृत्व से जवाब की मांग की।
  
भाजपा की वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि संजय भंडारी फरार घोषित है और वाड्रा के उसके साथ संबंध हैं। कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में चुप्पी नहीं साथ सकता। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुप क्यों हैं? रक्षामंत्री ने कहा कि श्रीमती गांधी ने स्वीकार किया है कि इस मामले में वाड्रा निजी हैसियत से शामिल हैं। 
 
भाजपा नेता ने कहा कि वाड्रा इस मामले में निजी हैसियत से शामिल हो सकते हैं, लेकिन वह कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद भी हैं। उन्होंने कहा कि वाड्रा और संजय भंडारी के बीच ये सभी लेन-देन और टेलीफोन पर बातचीत वर्ष 2010 के आसपास की है और यह समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल का है। उन्होंने कहा कि संजय भंडारी के बैंक खाते में साढ़े सात लाख स्विस फ्रैंक जमा कराए गए थे और भाजपा केवल इसका संबंध पूछ रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में तेजी