मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Industries' market valuation crosses Rs 19 lakh crore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (22:02 IST)

Reliance का बाजार मूल्यांकन 19 लाख करोड़ रुपए के पार, 3 दिनों में 4.61 प्रतिशत की वृद्धि

Reliance का बाजार मूल्यांकन 19 लाख करोड़ रुपए के पार, 3 दिनों में 4.61 प्रतिशत की वृद्धि - Reliance Industries' market valuation crosses Rs 19 lakh crore
नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार मूल्यांकन गुरुवार को शेयरों में तेजी के साथ 19 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 दिनों के दौरान 4.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.49 प्रतिशत चढ़कर 2,819.20 रुपए पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 2.59 प्रतिशत तक की बढ़त लेकर 2850 रुपए तक चला गया था। कारोबार की समाप्ति के बाद बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 19,07,176.65 करोड़ रुपए था।

कंपनी के शेयरों में पिछले तीन दिनों के दौरान 4.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले बुधवार को दिन में कारोबार के दौरान रिलायंस का बाजार मूल्यांकन 19 लाख करोड़ रुपए के पार गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में उपचुनाव की घोषणा से पूर्व ही चंपावत में हुंकार भरने लगे मुख्यमंत्री धामी