• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath to visit Pak China border
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 13 सितम्बर 2015 (08:54 IST)

चीनी सीमा पर बढ़ा तनाव, राजनाथ करेंगे दौरा

चीनी सीमा पर बढ़ा तनाव, राजनाथ करेंगे दौरा - Rajnath to visit Pak China border
नई दिल्ली। पाकिस्तान और चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह इन दोनों देशों से लगने वाले इलाकों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह उन चौकियों पर भी जा सकते हैं, जहां अकसर तनातनी रहती है।
 
जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इलाकों के तीन दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह साम्बा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के लिए बनाए गए अफसर मेस का उद्घाटन करेंगे। मंगलवार से शुरू हो रही इस यात्रा के दौरान वह संभवत: उन सेक्टरों की चौकियों पर भी जाएंगे जहां अकसर संघर्ष विराम का उल्लंघन होता रहता है।
गृहमंत्री उसके बाद पूर्वी लद्दाख के चुमार क्षेत्र में जाएंगे, जहां सितंबर 2014 में भारतीय और चीनी सेना के बीच तनातनी हो गई थी। उसके बाद वह हॉट स्प्रींग में पुलिस स्मारक और थाकुंग तथा चुशुल स्थित आईटीबीपी के पोस्ट पर भी जाएंगे।
 
राजनाथ सिंह चीन-भारत सीमा पर स्थिति का जायजा लेंगे और सीमा की सुरक्षा करने वाले आईटीबीपी के सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे।
 
संभावना है कि वह सीमावर्ती इलाकों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में स्थानीय प्रशासन और सीमा सड़क संगठन के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। (भाषा)