शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh, Kulbhushan Jadhav
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (19:34 IST)

जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान ने जो बर्ताव किया, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है : राजनाथ

जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान ने जो बर्ताव किया, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है : राजनाथ - Rajnath Singh, Kulbhushan Jadhav
ओरछा। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए वहां गई उनकी मां एवं पत्नी के साथ पाकिस्तान में किए गए अशिष्ट व्यवहार पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में जो बर्ताव किया गया, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है।


संत मुरारी बापू की रामकथा में यहां भाग लेने आए राजनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में जो बर्ताव किया गया, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पाकिस्तानी मीडिया का भी रवैया निंदनीय रहा।

राजनाथ ने बताया कि पाकिस्तान की मीडिया से हमें इस तरह की उम्मीद नहीं थी। गौरतलब है कि जाधव की मां और पत्नी ने 25 दिसंबर को उनसे पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मुलाकात की थी। इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुरक्षा के नाम पर जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए, उनके चूड़ियां, बिंदी, मंगलसूत्र एवं अन्य गहने उतरवा लिए।

इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया ने भी इन दोनों से चिल्ला-चिल्ला कर ऊट-पटांग सवाल पूछे थे, जबकि इस मुलाकात में मीडिया को दूर रहने को कहा गया था। इस प्रकार इस भावपूर्ण भेंट को पाकिस्तान ने एक दुष्प्रचार के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था।

सिंह ने सीमा पार से हो रही आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान के छद्म युद्ध और आतंकी घटनाओं से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान को इस तरह की घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। देश के कुछ हिस्सों में हो रही नक्सली समस्या के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में राजनाथ ने कहा कि हम नक्सली समस्या पर धीरे-धीरे काबू पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में नक्सली घटनाओं में कमी आ रही है। नक्सली समस्याओं पर काबू पाने में सरकार सफल हो रही है। इससे पहले राजनाथ यहां के प्रसिद्ध राम राजा मंदिर गए और दर्शन करने के बाद उन्होंने जाने-माने संत एवं रामकथा वाचक मुरारी बापू द्वारा की जा रही रामकथा को एक घंटे तक सुना। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेलवे में नौकरियां, खाली पड़े हैं दो लाख से अधिक पद