गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath meets CDS Rawat's family in Delhi, will give statement on the accident on Thursday
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (19:15 IST)

राजनाथ दिल्ली में CDS रावत के परिवार से मिले, हादसे पर गुरुवार को देंगे बयान

राजनाथ दिल्ली में CDS रावत के परिवार से मिले, हादसे पर गुरुवार को देंगे बयान - Rajnath meets CDS Rawat's family in Delhi, will give statement on the accident on Thursday
नई दिल्ली। सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोगों को ले जा रहे वायुसेना के MI-17 वी 5 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सीडीएस रावत आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों से मुलकात की। 
 
आपको बता दें कि इस हादसे में 8 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सीडीएस जनरल रावत की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच, खबर है कि रावत की पत्नी मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके अन्य रिश्तेदार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। 
दूसरी ओर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को इस हादसे पर संसद में बयान देंगे। इससे पहले वह आज यानी बुधवार को ही इस घटना पर बयान देने वाले थे। हालांकि उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दे दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में काटेरी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और सुलूर हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही इसमें आग लग गई थी।