• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway ticket, Service fee
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (00:39 IST)

ट्रेन टिकटों पर सेवा शुल्क से मिलेगी छूट

ट्रेन टिकटों पर सेवा शुल्क से मिलेगी छूट - Railway ticket, Service fee
नई दिल्ली। ट्रेन यात्रियों को सितंबर तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क से छूट मिलती रहेगी। आईआरसीटीसी के जरिए रेल टिकट बुक कराने पर 20 से 40 रुपए प्रति टिकट का सेवा शुल्क लगता है।
 
सरकार ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद सेवा शुल्क हटा दिया था। आईआरसीटीसी के जरिए रेल टिकट बुक कराने पर 20 से 40 रुपए प्रति टिकट का सेवा शुल्क लगता है।
 
नोटबंदी के बाद 23 नवंबर, 2016 से 31 मार्च, 2017 के बीच टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क से छूट दी गई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 जून, 2017 तक कर दिया गया।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब सरकार ने यह समय सीमा इस साल सितंबर के आखिर तक बढ़ा दी। (भाषा)