रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway tender scam CBI inquiry Laloo Yadav
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (11:49 IST)

रेलवे घोटाला, सीबीआई को जवाब देंगे लालू और उनकी बेटी मीसा

रेलवे घोटाला, सीबीआई को जवाब देंगे लालू और उनकी बेटी मीसा - Railway tender scam CBI inquiry Laloo Yadav
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव गुरुवार को रेलवे टेंडर मामले में सीबीआई ऑफिस पहुंचे। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी हैं।

इससे पहले सीबीआई ने इस केस में लालू और उनके बेटे तेजस्वी को चार समन भेजा था। लालू से रेलवे के होटल को लीज पर देने के बदले जमीन हासिल करने के मामले में पूछताछ की जानी है।

गौरतबल है कि रांची और पुरी के चाणक्य बीएनआर होटल जोकि रेलवे के हेरिटेज होटल थे। लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए इन होटलों को अपने करीबियों को लीज पर बेच डाला था। ये दोनों होटल अंग्रेजों के जमाने के थे इसीलिए इसका ऐतिहासिक महत्व था पर अब नहीं रहा क्योंकि इन होटल्स को पूरा रेनोवेटेड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान जाने की फिराक में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार