शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल ने किया तंज, केंद्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई और अपने मित्रों की कमाई बढ़ाई
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मार्च 2021 (14:05 IST)

राहुल ने किया तंज, केंद्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई और अपने मित्रों की कमाई बढ़ाई

RahulGandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी बढ़ाने के साथ अपने मित्रों की कमाई बढ़ा रही है।

 
उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और सिर्फ मित्रों की कमाई। कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की है उसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के बाद देश में 3.3 करोड़ से अधिक मध्य वर्ग से लोग गरीबी रेखा से नीचे पहुंच गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एंटीलिया केस, जहां मनसुख हिरेन की लाश मिली थी, वहीं एक और शव मिला