शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi tweet on Gandhi Jayanti
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (08:30 IST)

गांधी जयंती पर राहुल गांधी बोले, मैं किसी से नहीं डरूंगा, अन्याय के सामने नहीं झुकूंगा

गांधी जयंती पर राहुल गांधी बोले, मैं किसी से नहीं डरूंगा, अन्याय के सामने नहीं झुकूंगा - Rahul Gandhi tweet on Gandhi Jayanti
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) पर ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं किसी से नहीं डरूंगा, अन्याय के सामने नहीं झुकूंगा। 
 
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं। गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को उस समय हिरासत में ले लिया था। दोनों दलित युवती के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जाने पर अड़े हुए थे।
 
पुलिस ने इस मामले में उनके और कांग्रेस 200 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने तथा कोरोना काल में आम लोगों का जीवन संकट में डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 188, और धारा 269, 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें
लगातार 10वें दिन स्थिर रहा पेट्रोल, दूसरे दिन भी डीजल सस्ता