• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi reaches Parliament after membership is restored
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (14:50 IST)

दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में बहस । Live Updates

parliament
Debate in Rajya Sabha on Delhi Services Bill: मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को भी गतिरोध बरकरार रहा और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हो गई। दूसरी ओर, राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया। इस बिल पर 6 घंटे चर्चा होगी। 
 
-गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किया। दिल्ली बिल पर 6 घंटे तक चर्चा का समय दिया गया है। 
-कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बिल के माध्यम से दिल्ली में सुपर सीएम बनाने की कोशिश। उन्होंने कहा कि यह बिल संघीय ढांचे के खिलाफ है। इसके माध्यम से दिल्ली में भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। 
-भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि परोक्ष रूप सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बिना किसी संवैधानिक पद के 10 साल तक सुपर पीएम रहा। 
-आम आदमी पार्टी की तरफ से सांसदों को 3 दिन का व्हिप। 
 
-सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी भी संसद पहुंचे। मोदी सरनेम को लेकर मानहानि मामले में निचली कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। 
 
-सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य मणिपुर का मुद्दा उठाने लगे। शुरू होने के कुछ मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई बाद फिर हंगामे के बीच इसे 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 
 
-हंगामे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया। पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। 
 
-लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की। हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर तीन मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
 
-कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर में जातीय हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से संसद में वक्तव्य देने और इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है।
 
-कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच पिछले दिनों लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस पर मंगलवार (8 अगस्त) से सदन में चर्चा होगी और 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी इसका जवाब दे सकते हैं।
 
-कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होना स्वागत योग्य कदम है। यह भारत के लोगों, खासकर वायनाड की जनता के लिए राहत ले कर आया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala