मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on Jobs
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (11:48 IST)

2 करोड़ लोगों की नौकरियां गईं, परिवारों पर गंभीर संकट-राहुल

2 करोड़ लोगों की नौकरियां गईं, परिवारों पर गंभीर संकट-राहुल - Rahul Gandhi on Jobs
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि उसकी गलत नीतियों की वजह से पिछले चार माह में दो करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी गई जिसके कारण इन परिवारों के समक्ष गंभीर संकट पैदा हो गया है।
 
गांधी ने कहा कि पिछले चार महीनों में क़रीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।
 
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने इस संबंध में विस्तृत आंकड़े दिए और कहा कि अब सच्चाई जग ज़ाहिर है। केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1 करोड़ 90 लाख नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई। अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरियां गईं। खेती और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में 41 लाख नौकरियां गईं। कुल 14 करोड़ से अधिक नौकरियां गईं। भाजपा ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
बेटे अभिजीत ने कहा, प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत