• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Launches Indira Canteen, Calls It 'Amma Canteen'
Written By
Last Modified: बेंगलूरु , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (07:46 IST)

बार-बार फिसली राहुल की जुबान, इंदिरा कैंटीन को कहा अम्मा कैंटीन...

बार-बार फिसली राहुल की जुबान, इंदिरा कैंटीन को कहा अम्मा कैंटीन... - Rahul Gandhi Launches Indira Canteen, Calls It 'Amma Canteen'
बेंगलूरु। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार की सस्ती खानपान सुविधा का उद्घाटन करने के दौरान 'इंदिरा कैंटीन' को भूलवश 'अम्मा कैंटीन' बोल दिया जो तमिलनाडु में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के नाम पर चलाई जाती हैं। राहुल की इस भूल पर लोग चर्चा करते देखे गए।
 
लोगों को सस्ता नाश्ता और भोजन मुहैया कराने वाली कैन्टीन का शुभारंभ करते हुए राहुल ने कहा, 'यही अम्मा...........इंदिरा कैंटीन की सोच है।' लोगों का ध्यान इस ओर भी गया कि राहुल कई बार कर्नाटक के हर शहर की जगह ‘बेंगलोर के हर शहर में’ (एवरी सिंगल सिटी इन बेंगलोर) बोल रहे थे।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे बताया कि बेंगलोर केवल शुरुआत है। वह इस कार्यक्रम को अन्य शहरों में भी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही, अगले कुछ महीने में बेंगलोर के हर शहर में, बेंगलोर के हर शहर के हर गरीब आदमी को लगने लगेगा कि सिद्धरमैया जी की सरकार में कर्नाटक राज्य में मैं भूखा नहीं रह सकता। इस कैंटीन में लोगों को पांच रुपए में नाश्ता और 10 रुपए प्रति थाली भोजन मिलेगा।
 
सिद्धरमैया सरकार ने तमिलनाडु की ‘अम्मा कैंटीन’ की तर्ज पर 2017-18 के राज्य के बजट में इंदिरा कैंटीन की घोषणा की थी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
बंद हुआ रजनीकांत की पत्नी का स्कूल