• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Narendra Modi in Wayanad
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (12:52 IST)

राहुल गांधी का हमला, नरेन्द्र मोदी ने झूठ बोलकर चुनाव जीता

Rahul Gandhi
वायनाड। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं। 
 
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के कालपेट्‍टा में रोड शो के दौरान कहा कि मोदी देश को बांटने के लिए नफरत के जहर का इस्तेमाल करते हैं। वे गुस्से का प्रयोग करते हैं। मोदी झूठ का प्रतिनिधित्व करते हैं। 
 
वायनाड से चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल ने कहा कि मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। किसी भी क्षेत्र और किसी भी विचारधारा के लोग मुझसे मिल सकते हैं। सभी लोगों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी ने 4 लाख 31 हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, लेकिन उत्तर प्रदेश की परंपरागत अमेठी सीट वे नहीं बचा पाए। भाजपा की स्मृति ईरानी के मुकाबले राहुल चुनाव हार गए। 
ये भी पढ़ें
IIT छात्रों का कमाल, सिर्फ 18 मिनट में दुर्गम इलाके में ड्रोन से पहुंचाया ब्‍लड सैंपल