बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Modi government
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जून 2022 (12:41 IST)

राहुल ने ट्वीट कर बताया कश्मीर का सच, कहा- भाजपा सरकार जश्न में व्यस्त

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर में एक हिंदू शिक्षिका की हत्या की घटना को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित 18 दिन से धरने पर हैं, लेकिन सरकार अपने 8 साल पूरे होने का जश्न मनाने में व्यस्त है।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गई। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई।'
 
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा सत्ता में अपने आठ साल पूरे होने का जश्न मनाने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं है बल्कि आज कश्मीर की सच्चाई है।
 
कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में एक हिंदू शिक्षिका की हत्या के विरोध में जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
 
पुलिस के मुताबिक, 36 वर्षीय रजनीबाला की आतंकवादियों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। वह सांबा जिले की रहने वाली थीं।
ये भी पढ़ें
स्मृति ईरानी के निशाने पर सीएम केजरीवाल, सत्येंद्र जैन को लेकर पूछे 6 सवाल