• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (15:22 IST)

राफेल पर राहुल गांधी बोले, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...

राफेल पर राहुल गांधी बोले, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त... - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उच्चतम न्यायालय में सरकार के राफेल मामले से जुड़े हलफनामे को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि मोदी ने वायुसेना से पूछे बिना कॉन्ट्रैक्ट बदलने की बात स्वीकार कर ली है।


गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय में मोदीजी ने मानी अपनी चोरी। हलफ़नामे में माना कि उन्होंने वायुसेना से पूछे बिना कांट्रैक्ट बदला और 30000 करोड़ रुपए अंबानी की जेब में डाले। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी पिछले कई महीनों से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विमानों की दर को लेकर बनी सहमति की तुलना में बहुत अधिक है। इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया और एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया। सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
ये भी पढ़ें
सुपरस्टार रजनीकांत ने नरेन्द्र मोदी को बताया 'पॉवरफुल', क्या है इस बयान का राज...