• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. purpose of meeting of opposition parties is to protect democracy and constitution
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (14:24 IST)

विपक्षी दलों की बैठक का मकसद लोकतंत्र और संविधान की रक्षा

विपक्षी दलों की बैठक का मकसद लोकतंत्र और संविधान की रक्षा - purpose of meeting of opposition parties is to protect democracy and constitution
Opposition parties meeting in Bengaluru: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले रणनीति पर चर्चा करने के लिए हो रही 26 विपक्षी दलों की बैठक में मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।
 
खरगे ने विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन की शुरुआत में कहा कि इस बैठक में हमारी मंशा अपने लिए सत्ता हासिल करने की नहीं है। हमारा इरादा हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरेपक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है। उन्होंने स्वीकार किया कि विपक्षी दलों के बीच राज्य स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि ये मतभेद विचारधारा से संबंधित नहीं हैं।
 
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि ये मतभेद उतने बड़े नहीं है कि हम उन्हें महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्ग और आम आदमी की खातिर, बेरोजगारी से जूझ रहे हमारे युवाओं की खातिर, गरीबों की खातिर और पर्दे के पीछे चुपचाप कुचले जा रहे दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की खातिर पीछे नहीं छोड़ सकते।
 
उन्होंने कहा कि यहां 26 दल एकजुट हुए हैं और ये आज 11 राज्यों की सरकारों में हैं। खरगे ने कहा कि भाजपा को 303 सीट अकेले के दम पर नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के मतों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आने के बाद उन्हें त्याग दिया। आज, भाजपा अध्यक्ष और पार्टी नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य दौड़ लगा रहे हैं। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
मानहानि मामला : राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को सुनवाई