शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. priyanka gandhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (14:32 IST)

प्रियंका का वित्तमंत्री पर आरोप, पूरी सरकार को ही अरबपति मित्रों पर निर्भर बना दिया

प्रियंका का वित्तमंत्री पर आरोप, आत्मनिर्भर की बात करते-करते पूरी सरकार को अरबपति मित्रों पर निर्भर बना दिया | priyanka gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की 6 लाख करोड़ रुपए की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) की घोषणा की पृष्ठभूमि में मंगलवार को आरोप लगाया कि आत्मनिर्भर की बात करते-करते पूरी सरकार को अरब मित्रों पर निर्भर कर दिया गया।

 
उन्होंने ट्वीट किया कि 'आत्मनिर्भर' का जुमला देते-देते पूरी सरकार को ही अरबपति मित्रों पर निर्भर कर दिया गया। सारा काम उन्हीं अरबपति मित्रों के लिए, सारी संपत्ति उन्हीं के लिए। 70 सालों में देश की जनता की मेहनत से बनी लाखों करोड़ रुपए की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रही है यह सरकार।

 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 6 लाख करोड़ रुपए की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) की घोषणा की। इसके तहत यात्री ट्रेन, रेलवे स्टेशन से लेकर हवाई अड्डे, सड़कें और स्टेडियम का मौद्रिकरण शामिल हैं। इन बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निजी कंपनियों को शामिल करते हुए संसाधन जुटाए जाएंगे और संपत्तियों का विकास किया जाएगा। निजी निवेश हासिल करने के लिए चेन्नई, भोपाल, वाराणसी एवं वडोदरा सहित भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के करीब 25 हवाई अड्डे, 40 रेलवे स्टेशनों, 15 रेलवे स्टेडियम और कई रेलवे कॉलोनी की पहचान की गई है। इन्हें निजी क्षेत्र के निवेश से विकसित किया जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नाम पूछकर चूड़ी विक्रेता को पीटने के मामले में 4 गिरफ्तार, सड़क पर उतरा हिन्दू जागरण मंच