मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi, Under-17 FIFA World Cup Tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (18:12 IST)

अंडर-17 फीफा विश्वकप : प्रधानमंत्री ने दी सभी टीमों को शुभकामनाएं

अंडर-17 फीफा विश्वकप : प्रधानमंत्री ने दी सभी टीमों को शुभकामनाएं - Prime Minister Narendra Modi, Under-17 FIFA World Cup Tournament
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की मेज़बानी में पहली बार हो रहे अंडर-17 फीफा विश्वकप टूर्नामेंट के लिए इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन मेजबान भारत और अमेरिका के बीच दिन का दूसरा मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाना है। 
        
भारत की मेजबानी में छह से 28 अक्टूबर तक फीफा विश्वकप देश के छह विभिन्न शहरों में खेला जाना है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट के लिए इसमें भाग लेने वाली सभी 24 टीमों का देश में स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
         
मोदी ने कहा, अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप में हिस्सा ले रही सभी टीमों का मैं स्वागत करता हूं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यकीन है कि फीफा विश्वकप फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन टूर्नामेंट होगा।
         
प्रधानमंत्री ने पिछले महीने 'मन की बात कार्यक्रम' में भी फीफा विश्वकप का जिक्र करते हुए कहा था कि अब पूरे देश में फुटबॉल की गूंज सुनाई देनी चाहिए। टूर्नामेंट के पहले दिन मेजबान भारत और अमेरिका के बीच दिन का दूसरा मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले कोलंबिया और घाना का मैच होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बारिश के बीच कोहली जब करने लगे डांस...