गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi swacchagrahi
Written By
Last Modified: रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (17:04 IST)

मोदी ने प्रयागराज जाकर गंगाजल से धोए स्वच्छताग्रहियों के पांव

मोदी ने प्रयागराज जाकर गंगाजल से धोए स्वच्छताग्रहियों के पांव - Prime Minister Narendra Modi swacchagrahi
प्रयागराज। गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वच्छताग्रहियों के पैर धोकर महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के प्रति अपनी कटिबद्धता का इजहार किया।
 
प्रयागराज के कुंभनगर दोपहर बाद पहुंचे मोदी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई और वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की। उन्होंने गंगा मां को दूध अर्पित किया और आरती उतारी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
 
बाद में मोदी ने कुछ स्वच्छताग्रहियों के प्रति आभार एवं सम्मान का इजहार करते हुए उनके पांव गंगाजल से साफ किए। सफेद तौलिए से उनके पांवों को पोंछा और दुशाला भेंट किया। दुशाले में दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ का ‘लोगो’ लगा हुआ था। प्रधानमंत्री ने जिन स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित किया उनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, मकान खरीदना हुआ सस्ता, सरकार ने घटाई जीएसटी की दर