बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi's decision on purchase of indigenous aircraft
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2023 (11:32 IST)

मोदी ने 70 स्वदेशी विमानों की खरीद के फैसले को बताया महत्वपूर्ण

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना के लिए 70 स्वदेशी विमान की खरीद संबंधी केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को गुरुवार को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जारी प्रयासों को बल देगा। इन विमानों की आपूर्ति 6 वर्ष की अवधि में की जाएगी।
 
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय वायुसेना के लिए 6,828.36 करोड़ रुपए की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दी गई थी। इन विमानों की आपूर्ति 6 वर्ष की अवधि में की जाएगी।
 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सीसीएस (सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति) निर्णय है, जो हमारे रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जारी प्रयासों को बल देगा और जीवंत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) क्षेत्र को भी लाभान्वित करेगा।
 
प्रधानमंत्री ने नौसेना के लिए लार्सेन एंड टूब्रो से 3 प्रशिक्षण पोतों की खरीद को सीसीएस द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर कहा कि यह निर्णय नौसेना की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करेगा और उसे और मजबूत बनाएगा। देश में ही निर्मित और विकसित इन पोतों की पहली खेप 2026 में मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस समिति के सदस्य हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अडाणी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 6 सदस्यीय समिति