• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister is on a mission to save friends, Priyanka Gandhi taunt on Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2023 (16:09 IST)

प्रधानमंत्री जी दोस्त बचाओ मिशन पर हैं, प्रियंका का मोदी पर तंज

प्रधानमंत्री जी दोस्त बचाओ मिशन पर हैं, प्रियंका का मोदी पर तंज - Prime Minister is on a mission to save friends, Priyanka Gandhi taunt on Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को गौतम अडाणी मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज किया है। प्रियंका ने ट्‍वीट कर कहा- प्रधानमंत्री जी दोस्त बचाओ मिशन पर हैं, हमें एकजुट होकर देश बचाना है।
 
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी की निगरानी में SBI का पैसा अडानी को, LIC में लगा जनता का पैसा अडानी को,  Provident Fund में जमा कर्मचारियों की मेहनत का पैसा अडानी को, लेकिन भ्रष्टाचार की, अडानी की फर्जी कंपनियों की जांच नहीं कराएंगे। प्रधानमंत्री जी दोस्त बचाओ मिशन पर हैं, हमें एकजुट होकर देश बचाना है।
 
प्रियंका ने अन्य ट्‍वीट में कहा- नरेन्द्र मोदी जी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन हैं? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है। 
 
प्रियंका ने इससे पहले भी एक ट्‍वीट कर कहा था- भरी संसद में आपने हमारे पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया….उन्होंने कहा था- नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? 
 
आखिर इतना डर क्यों? : लगभग इससे मिलता जुलता संदेश राहुल गांधी ने भी ट्‍वीट किया है। LIC की पूंजी, अडानी को! SBI की पूंजी, अडानी को! EPFO की पूंजी भी, अडानी को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?
ये भी पढ़ें
Delhi Electricity Subsidy : केजरीवाल सरकार ने दिया बिजली सब्सिडी के ऑडिट का आदेश