• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Praveen Sood new CBI director
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मई 2023 (15:55 IST)

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद बने सीबीआई निदेशक

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद बने सीबीआई निदेशक - Praveen Sood new CBI director
Praveen Sood new CBI director : कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वे सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लेंगे जिनका 2 साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।
 
सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हैं। उन्हें दो साल की अवधि के लिए सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया है।
 
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा गया है कि सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रवीण सूद की दो साल के लिए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से अवगत कराया जाता है।
ये भी पढ़ें
ICSE Results 2023 : ICSE की 10वीं, 12वीं कक्षाओं के नतीजे घोषित