• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pranam Indore Chief Minister Shivraj Singh
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2017 (19:56 IST)

वैंकेया नायडू, सुमित्रा महाजन और शिवराज बाल-बाल बचे

वैंकेया नायडू, सुमित्रा महाजन और शिवराज बाल-बाल बचे - Pranam Indore Chief Minister Shivraj Singh
इंदौर। 'प्रणाम इंदौर' में शिरकत करने आए कई वीआईपी सोमवार को प्रा‍कृतिक आपदा के चलते बाल-बाल बच गए। नगर निगम द्वारा देश में अव्वल आने पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मौजूद थे। 
 

देर शाम देखते ही देखते आसमान में काली घटाएं छाने लगीं और बिजली चमकने लगी। अचानक तेज बारिश के साथ ओलो की बरसात होने लगी। आसमान से आई इस आफत के लिए दशहरा मैदान पर जमा 20 हजार लोग तैयार नहीं थे। जैसे ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया, वहां अफरा-तफरी मच गई। 
 
 
इसी अफरातफरी के बीच तीन में से एक पंडाल गिर पड़ा..चिल्ला पुकार मचने लगी। जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुरक्षित निकालने की थी और किसी तरह सभी वीआईपी को बाहर निकाला गया। 
 
करीब एक घंटे की बारिश ने पूरे आयोजन पर पानी फेर दिया। दशहरा मैदान पर 6 हजार से ज्यादा लोगों को भोजन भी परोसा जाना था लेकिन वर्षा ने सब गुड़गोबर कर दिया। इस कार्यक्रम में चुनिंदा सफाईकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाना था, जिनकी मेहनत से इंदौर स्वच्छ भारत अभियान में नंबर वन की पोजिशन लेने में कामयाब हुआ था लेकिन प्रा‍कृतिक आपदा ने पूरे आयोजन को बुरी तरह फेल करके रख दिया। 
 
आंधी और बारिश के कारण पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों के घायल होने की खबरें भी आ रही हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने ट्‍वीट कर जानकारी दी है कि केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ सुरक्षित हैं। वे घायलों के जानकारी के लिए अस्पताल में ही हैं।