• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. posters against rahul gandhi in raebareli
Last Modified: रविवार, 22 दिसंबर 2024 (07:44 IST)

रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर, जानिए क्या है मामला?

rahul gandhi
Rahul Gandhi news in hindi : विश्व हिंदू रक्षा परिषद नामक एक हिंदू संगठन ने रायबरेली के कई स्थानों पर स्थानीय सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरोध में होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि संसद में एक बुजुर्ग सांसद की पिटाई से आहत होकर यह पोस्टर लगाए गए है। ALSO READ: राहुल गांधी पर FIR, कितनी हो सकती है सजा?
 
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह ने बताया कि चुरुवा बार्डर से लेकर रायबरेली जिला मुख्यालय तक कई स्थानों पर होर्डिंग व पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संसद में एक बुजुर्ग सांसद की पिटाई से वह आहत हैं।
 
हालांकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि गांधी पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है, जिससे भाजपा परेशान हो गयी है।
 
पोस्टर और होर्डिंग लगाए जाने पर तिवारी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तमाम लोगों को जोड़ा। सिर्फ बौखलाहट में ऐसा किया गया है और जिले की जनता सब कुछ जानती है। ALSO READ: जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार
 
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने संसद में धक्का मुक्की के दौरान भाजपा सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लगने के मामले में गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना के बाद दोनों सांसदों को आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: कुवैत में आज पीएम मोदी को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर