मोरबी हादसे से भावुक मोदी ने बनासकांठा में कहा- मन मजबूत कर आपके बीच आ पाया हूं...  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  बनासकांठा। मोरबी हादसे से दुखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में बनासकांठा के थराद में सोमवार को कहा कि बड़ी मुश्किल से मन मजबूत करके आपके बीच आ पाया हूं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी यहां कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चूके। पीएम मंगलवार को मोरबी में घटनास्थल पर जाएंगे। 
				  																	
									  
	 
	पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों को याद करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। राहत-बचाव में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। राज्य और केन्द्र सरकार हर संभव मदद कर रही हैं।
				  
	 
	उल्लेखनीय है कि मोरबी पुल हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए। 
				  						
						
																							
									  
	 
	कांग्रेस पर साधा निशाना : उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अखबारों में विज्ञापन दिए हैं। आप देश को एक करना चाहते हैं लेकिन सरदार पटेल की जयंती पर विज्ञापनों में उनकी तस्वीर नहीं दे सकते। गुजरात के लोग इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सुजलाम सुफलाम नहर योजना का विरोध करते हुए मुझे पत्र लिखा, लेकिन मैंने उनसे कहा कि परियोजना आगे बढ़ेगी क्योंकि इससे उत्तर गुजरात के लोगों को लाभ होगा। 
	Edited By: Vrijendra singh Jhala