रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to review economic situation on tuesday
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (08:46 IST)

मोदी करेंगे आर्थिक हालात की समीक्षा

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को यहां देश के आर्थिक हालात और रोजगार सृजन के संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ एक बैठक में समीक्षा करेंगे।
 
सूत्रों के अनुसार बैठक में रोजगार सृजन पर विशेष तौर पर चर्चा की जायेगी। इस बैठक में कई प्रमुख लोगों के अलावा सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन भी शामिल होंगे।
 
गौरतलब है कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर लागू होने के बाद रोजगार के अवसरों में कमी आने की बात कहकर विपक्षी दल सरकार को पिछले कुछ दिनों से घेरने की कोशिश कर रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! अमेरिकी सेना के लिए 45 हजार अरब का बजट