• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm modi speech in rajiv gandhi health science university
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (16:39 IST)

PM मोदी ने स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में नई तकनीक के इस्तेमाल का आह्वान किया

PM मोदी ने स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में नई तकनीक के इस्तेमाल का आह्वान किया - pm modi speech in rajiv gandhi health science university
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को टेलीमेडिसिन क्षेत्र में हुई तरक्की, स्वास्थ्य सेवा में 'मेक इन इंडिया' उत्पादों का उपयोग और एक स्वस्थ समाज के लिए चिकित्सा क्षेत्र में आईटी उपकरणों के उपयोग पर चर्चा का आह्वान किया।
 
बेंगलुरु के राजीव गांधी स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के एक समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर चर्चा की पैरवी की कि क्या ऐसे नए मॉडलों की कल्पना की जा सकती है, जो टेलीमेडिसिन को बड़े पैमाने पर लोकप्रिय बना सके।
 
'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शुरुआती मुनाफे से उनमें उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि हमारे घरेलू निर्माताओं ने निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) का उत्पादन शुरू कर दिया है और कोविड-19 से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को करीब 1 करोड़ पीपीई की आपूर्ति की गई है। मोदी ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए आईटी से संबंधित उपकरण बहुत मदद कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आपने आरोग्य सेतु एप के बारे में सुना होगा। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करीब 12 करोड़ लोगों ने उसे डाउनलोड किया है। कोरोना वायरस से लड़ने में इससे काफी मदद मिली है। (भाषा)