रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Rae Bareli
Written By
Last Modified: रायबरेली , रविवार, 16 दिसंबर 2018 (10:14 IST)

सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी, देंगे 1100 करोड़ की सौगात

सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी, देंगे 1100 करोड़ की सौगात - PM Modi in Rae Bareli
रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तरप्रदेश के रायबरेली और प्रयागराज का दौरा करेंगे। रायबरेली वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की सीट है।
 
पीएम मोदी अपने प्रयागराज दौरे में कुंभ को लेकर तैयार 366 करोड़ की योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही देश में सबसे कम समय में तैयार हुए इन्ट्रीग्रेडेड कन्ट्रोल कमांड सेन्टर और सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का भी लोकार्पण करेंगे।
 
अपने रायबरेली दौरे पर पीएम मोदी जहां मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे, वहीं पीएम रायबरेली को लगभग 1100 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, अब जेब में रखते ही चार्ज हो जाएगा मोबा‍इल