मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi dedicates Bengaluru-Mysuru Expressway to the nation
Written By
Last Modified: रविवार, 12 मार्च 2023 (13:40 IST)

पीएम मोदी ने दी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे की सौगात, मात्र डेढ़ घंटे में पूरा होगा 118 km लंबा सफर

पीएम मोदी ने दी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे की सौगात, मात्र डेढ़ घंटे में पूरा होगा 118 km लंबा सफर - PM Modi dedicates Bengaluru-Mysuru Expressway to the nation
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने मांड्या में एक रोड शो भी किया। इस दौरान मोदी समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता... ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है। बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैसुरू-कुशलनगर फोरलेन का भी शिलान्यास हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में सबका विकास को और गति देंगे, समृद्धि के रास्ते खोलेंगे। कनेक्टिविटी के इन प्रोजेक्ट्स के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी। इस​के बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया। गरीब के जीवन से मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया।
 
उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है। कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को सुविधाओं के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। अब भाजपा की सरकार गरीब के पास जाकर सुविधाएं दे रही है।
 
क्या है इस एक्सप्रेस वे में खास : 8480 करोड़ की लागत से बने इस एक्सप्रेस वे की मदद से बेंगलुरु और मैसूरु के बीच का सफर मात्र 90 मिनट तय हो जाएगा। पहले इसमें 3 घंटे का समय लगता था। एक्सप्रेसवे में 9 बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और चार रेल ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। यह एक्सप्रेस वे कर्नाटक के विकास में अहम योगदान देगा। इससे श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी और पर्यटन में भी फायदा होगा।