सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Plane Crash in MP, accident, jyotiraditya scindia,
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (19:05 IST)

एमपी के सागर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सिंधि‍या ने भेजी ‘जांच टीम’

एमपी के सागर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सिंधि‍या ने भेजी ‘जांच टीम’ - Plane Crash in MP, accident, jyotiraditya scindia,
भोपाल, मध्य प्रदेश में सागर के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान रनवे से उतर गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में ट्रेनी महिला पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह सुरक्षित है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'मध्य प्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर मिली। सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है। घटना की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी रही है'

बता दें कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे इसमें सवार प्रशिक्षक की मौत हो गई थी, जबकि प्रशिक्षु घायल हो गई।
ये भी पढ़ें
COVID-19 : स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह- सभी कोरोना मरीजों की हो टीबी की जांच...