• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Piyush Goyal on Ayodhya Ram mandir
Written By
Last Modified: उदयपुर , रविवार, 25 नवंबर 2018 (19:52 IST)

भाजपा की विचारधारा स्पष्ट, अयोध्या में भव्य मंदिर बनना चाहिए: पीयूष गोयल

भाजपा की विचारधारा स्पष्ट, अयोध्या में भव्य मंदिर बनना चाहिए: पीयूष गोयल - Piyush Goyal on Ayodhya Ram mandir
उदयपुर। राजग की सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, विश्व हिन्दू परिषद, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राम मंदिर निर्माण की मांग के बीच केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मंदिर मुद्दे पर आपसी बातचीत और तालमेल से या तो फैसला हो जाए या कानूनी निर्णय आ जाए तो इसका फैसला जल्द हो सकता है।
 
गोयल ने कहा कि मंदिर मुद्दे पर भाजपा ने लगातार अपनी विचारधारा स्पष्ट की है कि अयोध्या में उस स्थान पर जहां भगवान राम का जन्म हुआ, वहां एक भव्य मंदिर बनना चाहिए और भाजपा ने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट किया है कि हमारी सोच है कि जल्द से जल्द इस पर आम सहमति से फैसला हो या अदालत अपना निर्णय दे।
 
उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं उद्धव ठाकरे, विहिप या आरएसएस ने जो बात कही है, वह जनता और पूरे देश की मांग है।'
 
गोयल ने कहा कि भाजपा का स्पष्ट मानना है कि आपसी तालमेल से मिल-जुलकर कोई फैसला हो या अदालत के निर्णय से मंदिर बनना चाहिए। (भाषा)