मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, 11 दिनों में 2.35 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (08:54 IST)

फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, 11 दिनों में 2.35 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

Petrol Diesel | फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, 11 दिनों में 2.35 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को फिर इजाफा हो गया है। इसकी कीमतें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। राजधानी दिल्ली समेत सभी महानगरों में ईंधन की कीमतों में इजाफा हो गया है। आज भी पेट्रोल की कीमतों में 30  डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इस इजाफे के बाद कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104 रुपए के पार पहुंच गया है, वहीं चेन्नई में पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। आज शुक्रवार की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.54 रुपए और डीजल की कीमत 92.12 रुपए हो गई है।

 
पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल 3.50 रुपए तक महंगा हो गया है। 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल का भाव 103.54 जबकि डीजल का दाम 92.12, मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.54 रुपए व डीजल का 99.92, कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104.23 रुपए जबकि डीजल का भाव 95.23 व चेन्नई में भी पेट्रोल 101.01 रुपए लीटर है तो डीजल 96.60 रुपए लीटर है।
 
दुनियाभर में तेल के भाव बढ़ते जा रहे हैं। कच्चे तेल की मांग और प्रोडक्शन का सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड (0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसके अलावा डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इससे भी भावों में वृद्धि हो रही है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : गृह राज्य मंत्री का पुत्र आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा