गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पेट्रोल और डीजल लगातार आठवें दिन हुआ महंगा, जानिए देश के 4 शहरों में भाव...
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (09:43 IST)

पेट्रोल और डीजल लगातार आठवें दिन हुआ महंगा, जानिए देश के 4 शहरों में भाव...

Petrol
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें थम नहीं पा रही हैं। पिछले लगातार 7 दिनों से इनके भावों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच आज आठवें दिन भी पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं।

खबरों के मुताबिक, आज आठवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ोतरी हुई। इस प्रकार आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे बढ़कर 75.78 रुपए प्रति लीटर हो गई, जो एक दिन पहले 75.16 रुपए थी। वहीं डीजल की कीमत 64 पैसे बढ़कर 74.03 रुपए हो गई, जबकि कल यानी शनिवार को यह कीमत 73.39 रुपए प्रति लीटर थी।

इसी तरह देश के अन्‍य शहरों मुंबई में पेट्रोल की कीमत 83.70 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.64 रुपए प्रति लीटर हो गई। कोलकाता में पेट्रोल 58 पैसे बढ़कर 77.64 रुपए प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 57 पैसे चढ़कर 69.80 रुपए प्रति लीटर हो गया।

वहीं दूसरी ओर चेन्नई में पेट्रोल की 79 रुपए को पार करते हुए 79.53 रुपए प्रति लीटर मिल है, वहीं डीजल 72.18 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है, क्योंकि राज्य इस पर अलग-अलग वैट लगाते हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : एक दिन में कोरोना के 11929 नए मामले, 311 की मौत