• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 3 हफ्ते में 9.12, 11.01 रुपए बढ़े दाम
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जून 2020 (11:53 IST)

फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 3 हफ्ते में 9.12, 11.01 रुपए बढ़े दाम

Petrol Diesel | फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 3 हफ्ते में 9.12, 11.01 रुपए बढ़े दाम
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में शनिवार को प्रति लीटर 25 पैसे और डीजल के दामों में 21 पैसे की वृद्धि होने के बाद 3 हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक क्रमश: 9.12 और 11,01 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
 
पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 80.38 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल के दाम 80.19 रुपए से बढ़कर 80.14 प्रति लीटर हो गए हैं। वाहन ईंधन के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपए से बढ़कर 87.14 प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 78.51 रुपए से बढ़कर 78.71 रुपए प्रति लीटर हो गई है। एक ओर जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले 3 हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है। 7 जून से पेट्रोल कुल 9.12 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 11.01 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP Board 10th,12th Result 2020 : कोरोना काल में बोर्ड रिजल्ट के बाद बच्चों को तनाव और डिप्रेशन से बचाने के लिए पैरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान