गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Panic due to earthquake in Delhi-NCR
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2020 (23:27 IST)

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटकों से दहशत, 47 दिनों में पांचवीं बार दिल्ली भूकंप से हिली

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटकों से दहशत, 47 दिनों में पांचवीं बार दिल्ली भूकंप से हिली - Panic due to earthquake in Delhi-NCR
नई दिल्ली। शुक्रवार रात 9.08 मिनट पर दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए, जिसके कारण दहशत का माहौल बन गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (NCS) के अनुसार रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई।

47 दिनों में पांचवीं बार दिल्ली भूकंप के झटकों से हिली है। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे है।

भूकंप का असर दिल्ली-NCR के अलावा नोएडा और गुरुग्राम में भी देखने को मिला। भूकंप की खबर मिलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

बीते 47 दिनों में यह पांचवां प्रसंग है, जब भूकंप के कारण दिल्ली की जमीन कांपी है। इससे पूर्व दिल्ली में 12 अप्रैल को 3.5, 13 अप्रैल को 2.7, 10 मई को 3.5, 15 मई को 2.2 और 29 मई को 4.6 की तीव्रता का भूकंप आया है।

हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके : राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। हरियाणा के रोहतक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

1 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप : रोहतक में 1 घंटे के भीतर 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। 4.5 की मध्यम तीव्रता वाला भूकंप का पहला झटका रात 9.08 बजे महसूस हुआ था जबकि दूसरा झटका 10 बजे आया। दूसरी बार आए भूकंप की तीव्रता 2.9 थी।
ये भी पढ़ें
Corona : इंदौर, भोपाल व उज्जैन पर विशेष नजर रखने के लिए 3 सीनियर IAS अफसर तैनात