मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Owaisi writes letter to Lok Sabha Speaker
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (10:16 IST)

ओवैसी ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- मेरी हत्या हो सकती है

Asaduddin Owaisi
नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दिन ओवैसी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि मेरी हत्या हो सकती है। उल्लेखनीय है कि ओवैसी के दिल्ली स्थित बंगले पर मंगलवार को हमला हुआ था।
 
ओवैसी ने पत्र लिखकर नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर तोड़फोड़ के मामले में हस्तक्षेप करने और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने इस मामले को व्यापक जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की भी मांग की।
 
दिल्ली पुलिस ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आधिकारिक आवास में तोड़फोड़ करने के आरोप में हिंदू सेना के 5 सदस्यों को हिरासत में लिया। 
ये भी पढ़ें
नरेंद्र गिरि केस CBI के हवाले, यूपी सरकार का अनुरोध केंद्र ने स्वीकारा