गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Omar Abdullah's statement about Satyapal Malik
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जनवरी 2022 (18:02 IST)

सत्यपाल मलिक ने 'जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया' है : उमर अब्दुल्ला

Satya Pal Malik
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को आरोप लगाया कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 'जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया' है। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के लोग उनकी अविश्वसनीयता को प्रमाणित कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें मलिक ने दावा किया है कि किसानों के आंदोलन को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस हुई।

उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, यह आदमी जम्मू-कश्मीर में उनकी मंशा को पूरा करने वाला आदमी था, अब उन्होंने जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग मलिक की अविश्वसनीयता को प्रमाणित कर सकते हैं।

मलिक 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने से पहले वहां के अंतिम राज्यपाल थे। मलिक ने एक वीडियो क्लिप में कहा है कि जब वे किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने गए तो पांच मिनट के भीतर ही उनकी प्रधानमंत्री से बहस हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
12 नागरिकों की मौत के जिम्मेदार सलीम पर्रे समेत 3 आतंकी मुठभेड़ में ढेर