शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Noida, online fraud, Social Trading, digital marketing
Written By

3700 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरफ्तार

3700 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरफ्तार - Noida, online fraud, Social Trading, digital marketing
नोएडा। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सोशल ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 3700 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। इस मामले में एसटीएफ ने कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और कंपनी का खाता भी सीज कर दिया है, जिसमें लगभग 500 करोड़ रुपए की राशि बताई जाती है।
 
एसटीएफ ने ये गिरफ्तारियां नोएडा के सेक्टर-63 के एफ ब्लाक में चल रही कंपनी से की। एसटीएफ के मुताबिक इन लोगों ने लगभग सात लाख लोगों से पोंजी स्कीम के ज


रिए  डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया है।
 
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सेक्टर-63 के एफ ब्लाक में अब्लेज इन्फो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा पोंजी स्कीम के तहत लोगों से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि कंपनी लोगों को सोशल ट्रेड बिज पोर्टल से जोड़ने के लिए 50 से 60 हजार रुपए कंपनी अकाउंट में जमा करने को कहती थी। उसके बाद हर सदस्य को पोर्टल पर चलने वाले विज्ञापन को लाइक करने के लिए हर क्लिक पर घर बैठे पांच रुपए मिलते थे। हर सदस्य को अपने नीचे दो और लोगों को जोड़ना होता था, जिसके बाद सदस्य को अतिरिक्त पैसे मिलते थे।
 
उन्होंने बताया कि कंपनी अपने विज्ञापन खुद डिजाइन कर पोर्टल पर डालती थी और सदस्यों से लिए गए पैसे को उन्हीं को वापस करती थी। प्रवर्तन एजेंसी से बचने के लिए यह कथित कंपनी लगातार नाम बदल रही थी। पहले सोशल ट्रेड विज, फिर फ्री हब डॉटकाम से इंटामाट डॉटकाम, थ्री डब्ल्यू डॉटकाम के नाम से यह कंपनी लोगों से फर्जीवाड़ा कर रही थी। इस कंपनी द्वारा बनाए गए कुछ सदस्यों ने थाना फेस-3 और थाना सूरजपुर में कंपनी की धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज कराया था। 
 
पुलिस के आलाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला कि कंपनी अब तक लगभग सात लाख लोगों से पोंजी स्कीम के जरिए सोशल ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 37 अरब रुपए का फर्जीवाड़ा कर चुकी है। 
 
जांच के बाद एसटीएफ ने कंपनी के मालिक अभिनव मित्तल, श्रीधर और महेश को गिरफ्तार कर लिया। इस कंपनी की लगभग 500 करोड़ की धनराशि का पता लगाकर एसटीएफ ने इसका खाता सीज करा दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जयंत चौधरी बोले, गठबंधन के लिए फोन पर रोए थे मुलायम...