शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitin Gadkari said, our life is dedicated to the nation
Last Modified: रविवार, 25 सितम्बर 2022 (16:15 IST)

हमारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित : नितिन गडकरी

हमारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित : नितिन गडकरी - Nitin Gadkari said, our life is dedicated to the nation
कानपुर देहात। कानपुर देहात के कंचौसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और स्वर्गीय कनकरानी की छठवीं पुण्यतिथि को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने किया।

इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर पहुंचकर मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ-साथ जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।

हमारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं सांसद देवेंद्र सिंह भोले को धन्यवाद देता हूं जो जीवन के विकास पथ पर भी पिता व मां को याद करते हैं।

इसके साथ मैं आपको बताना चाहता हूं कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था जो हमारे समाज के पिछड़े, शोषित, दलित हैं।जिनके पास मकान, कपड़ा, रोटी नहीं है उनको भगवान मान उनकी सेवा करें व उनको सुविधा दें।मैं उन्हीं की विचारधारा पर चलता हूं।उन्होंने कहा कि हमारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है।हम दिन चार रहें, न रहे, तेरा वैभव अमर रहे मां।राष्ट्र को सही दिशा के लिए सुशासन ही हमारा मिशन है।

दीनदयाल जी की विचारधारा ही सबसे सही : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक समय कानपुर में कम्युनिस्ट पार्टी जीतती थी पर अब यह समाप्त हो गई।पूरे विश्व में इस पर शोध हो रहा है कि कौनसी विचारधारा है जो सभी का कल्याण कर सकती है।

गडकरी ने कहा कि कहता हूं कि दीनदयाल जी की विचारधारा ही सबसे सही है। उन्होंने कहा कि हमारा किसान अब अन्नदाता नहीं बल्कि ऊर्जादाता बनेगा।इस दौरान मंच पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
इस गांव में सायरन बजते ही हर घर में बंद हो जाते हैं मोबाइल और टीवी