शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman, Terrorism, Kashmiri, Terrorist Attack
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (19:45 IST)

बड़ा बयान, कश्मीरियों ने की आतंकियों की मदद

बड़ा बयान, कश्मीरियों ने की आतंकियों की मदद - Nirmala Sitharaman, Terrorism, Kashmiri, Terrorist Attack
श्रीनगर। सुंजवान सैनिक कैंप के दौरे के बाद सोमवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यहां हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान का समर्थन हासिल था। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आतंकवादियों की मदद की थी।
 
 
उल्लेखनीय है शनिवार को सुंजवान सैनिक कैंप पर हुए हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। रक्षामंत्री ने कहा कि सुंजवान में ऑपरेशन खत्म हो चुका है, लेकिन तलाशी अभियान अभी जारी है। इस हमले में शामिल 4 में से 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। ये सभी आतंकवादी जैश ए मोहम्मद के हैं। 
 
उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी मसूद अजहर ने भेजे थे एवं उन्हें पाकिस्तान का समर्थन हासिल था क्योंकि उन्हें पाकिस्तान से नियंत्रित किया जा रहा था। रक्षामंत्री ने कहा कि आतंकियों को स्थानीय लोगों ने भी मदद की थी।