रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman press confrence on economic package
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (16:59 IST)

बड़ा फैसला, रक्षा क्षेत्र में FDI 49% से बढ़ाकर 74%

बड़ा फैसला, रक्षा क्षेत्र में FDI 49% से बढ़ाकर 74% - Nirmala Sitharaman press confrence on economic package
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त जारी की। सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें...

- सिविल और डिफेंस विमानों का मेंटेनेंस देश में।
- PPP से 6 एयरपोर्ट विकसित करने का प्लान।
- एयरस्पेस का विस्तार होगा, अभी 60 प्रतिशत ही खुला।
- एयरस्पेस विस्तार से 1 हजार करोड़ रुपए बचेंगे।
- ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों का कॉर्पोरेटाइज कर सकेंगे।
- सेना को आधुनिक हथियार की जरूरत।
-बड़ा फैसला, रक्षा क्षेत्र में FDI 49% से बढ़ाकर 74% 
-डिफेंस प्रोडक्शन में मेक इन इंडिया को बढ़ावा। 
-कोयला में छोटे-छोटे ब्लॉक नीलाम होंगे। 
-खनिज सेक्टर में विकास की योजना।
-खदान-रेलवे लिंक योजना में 18 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। 
-कोयला सेक्टर में सरकारी एकाधिकार खत्म। 
- कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड।
- ज्यादा कंपनियां आएंगी तो ज्यादा कोयला निकलेगा। 
-पीएम का मंत्र, रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म। 
-हर डिपार्टमेंट में बनेगा प्रोजेक्ट डेवलपमेंट सेल बनेगा। उत्पादन बढ़ाएंगे। 
-कोयला के लिए कमर्शियल माइनिंग नीति बनेगी। कोयला सेक्टर में सुधार की योजना बनी। 
-देश में उत्पादन, देश के लिए उत्पादन। 
-मेक इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत के लिए। 
-निवेश के लिए भारत को आकर्षक बनाना है। 
-आत्मनिर्भर भारत को कड़ी चुनौती केलिए तैयार रहना होगा। 
-निवेश लाना है और रोजगार भी बढ़ाना है। 
-देश के बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत। 
-निवेश बढ़ाने के लिए तेज सुधार, कारोबार को सुगम बनाएंगे।
-हमें प्रतिद्वंद्विता के लिए तैयार होना चाहिए-निर्मला सीतारमण
-इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए माहौल बना रहे हैं। 
-गंभीर सुधारों की जरूरत, कई सेक्टर में चुनौती।