जम्मू कश्मीर : आईईडी मामले में NIA ने की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज 14 स्थानों पर छापेमारी की है। एनआईए यह छापेमारी आईईडी के जरिए धार्मिक स्थानों को दहलाने की साजिश मामले में कर रही है। एनआईए ने जहां छापेमारी की है उनमें शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल और सुंजवान प्रमुख स्थल हैं।
जम्मू में पुलिस ने आईईडी मामले में पकड़े गए आतंकी नदीम से पूछताछ के बाद 2 और लोगों को गिरफ्तार किया था और गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही ये जांच एनआईए को सौंपी थी।
खबरों के अनुसार, एनआईए की यह कार्रवाई लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू में बरामद हुए पांच किलो आईईडी के मामले में हो रही है।